न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर। स्क्रैप के गोदाम में मजदूरी करने गया युवक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। जिसके बाद करंट लगने से मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मजदूर के परिजनों ने गोदाम स्वामी से मुआवजा दिलाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार मूल रूप से पूरनपुर पीलीभीत निवासी सुरेंद्र सिंह यादव पुत्र मूलचंद यादव रुद्रपुर के रेशमबाड़ी इलाके में गोविन्द सिंह के मकान पर अपनी पत्नी व बच्चों के साथ किराये पर रहता था। शनिवार को वह गंगापुर रोड स्थित स्कै्रप के एक गोदाम में ट्रॉली में कबाड़ लोड करने के लिये दिहाड़ी मजदूरी पर गया था। इसी दौरान वह ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। तार की चपेट में आने से उसे जोरदार करंट लग गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गये। उन्होंने गोदाम के प्रबंधन कमेटी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये मुआवजे की मांग की है। परिजनों ने गोदाम स्वामी के खिलाफ पुलिस में तहरीर भी दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।