न्यूज़ प्रिंट हरिद्वार के झबरेड़ा में सामान के पैकेट उठाने वाली मशीन के नीचे दबकर एक मजदूर की मौत हो गई। मजदूर की मौत के बाद ग्रामीणों ने फैक्ट्री पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। सूचना पाकर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
मशीन की चपेट में आकर मजदूर की मौत
घटना सोमवार रात की है। जानकारी के अनुसार झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बूढ़पुर नूरपुर गांव के पास एक पेपर बनाने की फैक्टरी है। सोहित (22) बूढ़पुर सोमवार की रात नाईट शिफ्ट में काम कर रहा था। रात को सोहित कानों में मोबाइल की लीड लगाकर कार्टन के पैकेट बिछाकर लेट गया।
परिजनों ने काटा हंगामा
इसी दौरान पेपर के पैकेट उठाने वाली ट्रैक्स मशीन ने पैकेट उठाए। जिससे सोहित मशीन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजन फैक्टर में पहुंचे। ग्रामीणों ने फैक्टरी प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दी।
कानों में लीड लगाकर काम कर रहा था युवक
सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रमीणो को शांत कराया। इस दौरान मौके पर एकत्रित भीड़ फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ करवाई की मांग करने लगी। वहीं जांच में युवक की लापरवाही भी सामने आई है। बताया जा रहा है युवक कानों में मोबाइल फोन की लीड लगाकर काम कर रहा था।