न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर –ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में शामिल होने जा रहे एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई जबकि दूसरा युवक बुरी तरह झुलस गया ।उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक की मौत से खुशियां मातम में बदल गई और परिजनों में कोहराम मच गया। इस हादसे के बाद जुलूस में शामिल होने जा रहा जत्था वापस लौट गया। जानकारी के मुताबिक सुभाष कॉलोनी निवासी 36 वर्षीय इशरत अली ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में जत्थे के साथ शामिल होने के लिए जा रहा था वह ट्रक पर सवार था ।इसी दौरान रास्ते में एक टेंट लगा हुआ था जिसे वह वहां से हटने लगा। वह टेंट में लगे लोहे के पाइप से टेंट को ऊंचा करने लगा। इसी दौरान वह लोहे का पाइप 11 000 वोल्ट की बिजली की तार से जा टकराया। जिससे वह और उसका साथी उसकी चपेट में आ गए ।करंट इतना जोरदार था कि इशरत अली की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि दूसरा युवक बुरी तरह झुलस गया। इस हादसे के बाद वहां कोहराम मच गया और पल भर में खुशियां मातम में बदल गई ।पुलिस के मुताबिक यदि मृतक के परिजनों ने कोई तहरीर दी तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।