रुद्रपुर -केदारनाथ सीट से हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल की ऐतिहासिक जीत पर भाजपाइयों ने मिष्ठान वितरण कर जश्न मनाया ।पूर्व पार्षद सुरेश गोरी और वरिष्ठ भाजपा नेता तरुण पंत के नेतृत्व में सभी भाजपाइयों ने केदारनाथ सीट पर भाजपा प्रत्याशी की जीत पर मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया। वरिष्ठ भाजपा नेता गौरी ने कहा कि केदारनाथ सीट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लगातार जनता से संपर्क किया और भाजपा की विचारधारा को उनके समक्ष रखा।

जिसके तहत वहां के मतदाताओं ने भाजपा के पक्ष में ऐतिहासिक मतदान किया और भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को जीत दिलाई ।उन्होंने कहा कि सीएम धामी के नेतृत्व में पूरे राज्य का चहुंमुखी विकास किया जा रहा है और भाजपा की जीत कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने वाली जीत है। उन्होंने कहा इसके अलावा महाराष्ट्र में भी भाजपा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है और पूर्ण बहुमत के साथ गठबंधन की सरकार बनाई है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी हुए उप चुनाव में भाजपा ने एकतरफा जीत हासिल की है और विपक्षियों के मंसूबे धराशाई कर दिए हैं ।उन्होंने कहा कि पूरे देश में भाजपा की प्रचंड लहर चल रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ऊंचाइयां छू रहा है और उत्तराखंड भी इससे अछूता नहीं है। यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य के सर्वांगीण विकास को लेकर कटिबद्ध हैं ।उन्होंने भाजपा की जीत पर सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी।