24.8 C
Rudrapur
Sunday, April 6, 2025

जनपद में लव जिहाद का मामला: युवती ने एसएसपी को दी धमकी की शिकायत

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। जनपद में लव जिहाद का मामला एसएसपी के पास पहुंचा। पीड़िता ने एसएसपी को बताया कि युवक उसकी बात नहीं मानने पर हत्या कर शव के टुकड़े टुकड़े कर सूटकेस में बंद कर फैंकने की धमकी देने का आरोप लगाया। एसएसपी ने संबंधित थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक थाना गदरपूर निवासी एक युवती ने एसएसपी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि वह सुल्तानपुर पट्टी स्थित अस्पताल में काम करती थी और सामने ही काशीपुर आईटीआई निवासी विशेष समुदाय के युवक का प्रॉपर्टी डीलर का कार्यालय भी था। पीड़िता का आरोप था कि युवक ने उसे प्रेमजाल में फंसाया और नैनीताल कोर्ट के बहाने ले गया और कमरा लेकर उसे शादी भी कर ली। पीड़िता का यह भी आरोप था कि पति ने आश्वासन दिया था कि शादी के बाद कोई भी धर्मांतरण या फिर जोर जबरदस्ती नहीं होगी। बावजूद इसके शारीरिक संबंध बनाएं और एक बच्चा भी पैदा किया। पीड़िता के मुताबिक एक अक्टूबर 2 024 को आरोपी पति गौमास का बना हुआ मीट लाया है और जबरन खाने का दबाव बनाया। जब इंकार किया,तो हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े कर सूटकेस में बंद कर फेंकने की धमकी देने लगा। धारदार हथियार दिखाकर धमकाया। आरोप था कि उसने धार्मिक पर्व होने का बहाना बनाया और पति को समझाया कि त्यौहार निकलने के बाद हर बात मानेगी। बताया कि तीन अक्टूबर को पति घर पर नहीं था। तो वह मौका पाकर वहां से भागी और मायके वालों से माफी मांगते शरण देने की गुहार लगाई। पीड़िता ने एसएसपी को तहरीर देकर आरोपी पति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने संबंधित थाना प्रभारी को जांच के आदेश दे दिए है। इधर लव जिहाद का मामला प्रकाश में आने के बाद हिंदूवादी संगठनों में रोष बढ़ने की संभावना है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर