24.1 C
Rudrapur
Sunday, February 16, 2025

श्रीनगर (गढ़वाल) मे होगी 7वीं उत्तराखंड मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर –इस वर्ष सातवीं उत्तराखंड मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता दिनांक 28-29 सितंबर 2024 को सशस्त्र सीमा बल के खेल मैदान, श्रीनगर (गढवाल) में आयोजित की जायेगी। यह निर्णय  देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक्स एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन की कोर कमेटी की गांधी पार्क, देहरादून मे आयोजित बैठक मे लिया गया। प्रतियोगिता देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक्स एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन और उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त  तत्वाधान आयोजित की जा रही है। 

देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन के अनेको खिलाड़ियों के द्वारा राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक अर्जित अपने जिले, राज्य तथा देश का नाम रोशन किया है। एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों मे मास्टर्स खेलों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न जनपदों में प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है ‌।प्रतियोगिता में उत्तराखंड के सभी जनपदों से 35 वर्ष आयु से अधिक उम्र के महिला और पुरुष खिलाड़ी आमंत्रित हैं।

 पिछले वर्ष रुद्रपुर मे आयोजित इस प्रतियोगिता मे 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें ऊधम सिंह नगर  सर्वाधिक पदकों के साथ पहले स्थान पर था।प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को दिनांक 18 से 20 अक्टूबर 2024 को ए एफ आई द्वारा हिसार ( हरियाणा ) में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। मास्टर्स खिलाड़ियों/सदस्यों से अपेक्षा है कि आप सभी उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने साथ ही अपने साथियों को भी प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित करने का कष्ट करें। बैठक में संस्था के महासचिव सतीश चन्द चौहान, सचिव ललित चन्द्र जोशी, गंभीर सिंह पंवार, जितेंद्र गुप्ता, जी. एन. पंत , हीरा सिंह नेगी, सत्यवान सिंह, राजेंद्र प्रसाद जोशी,  गोविंद सिंह राणा आदि सदस्य उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर