33.3 C
Rudrapur
Saturday, April 19, 2025

Rudrapur : ‘दून एक्सप्रेस’ फिल्म की शूटिंग के लिये अभिनेता हेमंत पांडेय कल पहुंचेंगे एमिनिटी स्कूल, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें


न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। पाण्डेय एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म ‘दून एक्सप्रेस’ में शूटिंग के लिये बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता हेमंत पांडेय कल काशीपुर रोड स्थित ‘एमिनिटी पब्लिक स्कूल’ पहुंचेंगे। जहा वो फिल्म की शूटिंग में शामिल होंगे। फिल्म में उनकी विशेष भूमिका है। यह जानकारी फिल्म के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर मीडिया नाहिद खान ने देते हुए बताया कि फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक पांडेय, ममता पांडेय और डायरेक्टर कमल मेहता ने ‘दून एक्सप्रेस’ में बॉलीवुड अभिनेता हेमंत पांडेय के लिये कुछ अलग तरह की शीर्ष भूमिका रखी गई है, जो फिल्म का यादगार हिस्सा रहेगी। यह फिल्म उत्तराखंड के परिवेश, संस्कृति और यहां के पर्यटक स्थलों को भी दिखायेगी। पूरी टीम इसके लिये मेहनत कर रही है। इसके गाने आपको झूमने पर मजबूर कर देंगे।

आपको बता दे कि इन दिनों ‘दून एक्सप्रेस’ नामक फिल्म की शूटिंग ‘एमिनिटी पब्लिक स्कूल’ में चल रही है। जिसमे एमिनिटी पब्लिक स्कूल’ के बच्चे भी किरदार निभा रहे है। यह फिल्म एक बच्ची की कहानी पर केंद्रित है, इसका नाम मन्नू है, जो अपना मुकाम पाने के लिये काफी संघर्ष करती है। इस संघर्षमयी कहानी के मार्मिक दृश्यों को निर्देशक कमल मेहता ने अपनी टीम के साथ बेहतरीन ढंग से फिल्माया है। यह फिल्म शूटिंग के बाद जल्द ही बड़े परदे पर रिलीज़ की जायेगी। ‘दून एक्सप्रेस’ की कहानी दीपक पांडे और अनुग्रह अग्निहोत्री ने लिखी है। फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक पांडेय, ममता पांडेय है। निर्देशक कमल मेहता है। एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर मीडिया नाहिद खान है। फिल्म का संगीत सतेंदर परिन्दियालऔर वीरेंद्र नेगी ने दिया है जबकि मधुर आवाज़ अदिति नेगी, कनिष्का नेगी और वीरेंदर नेगी ने दी है। गीत को लिखा है हेमंत बिष्ट ने। फिल्म की शूटिंग रुद्रपुर के साथ ही देहरादून, बागेश्वर, भीमताल, हरिद्वार और ऋषिकेश में भी होगी

। फिल्म की मुख्य भूमिका में अंकिता परिहार, परिधि पाण्डेय, रितिका शर्मा, मणिकर्णिका जोशी, जगजीवन कन्याल, शालिनी झा, रिया शर्मा, मार्केटिंग हेड दीवान मुकेश, मनोज जोशी, एसोसिएट प्रोड्यूसर आर पी घिल्डियाल, सतेंद्र रावत, संयोगिता ध्यानी सहित काफी सहायक उत्तराखंड के कलाकार अपनी भूमिका निभा रहे है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर