37.7 C
Rudrapur
Saturday, April 19, 2025

Sitarganj : धूमधाम से मना बैसाखी मेला, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट, सितारगंज। पंजाबी विरसा द्वारा बैसाखी मेला 2025 ‘मेला मजाजना दा’ धूमधाम के साथ मनाया गया। इसमें पंजाबी विरसा समूह की छवि पूरे रंग में नजर आई। मंच संचालन रविन्दर कौर एवं मंजू तनेजा ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत पंजाबी डांस भांगड़ा एवं गिद्वा प्रतियोगिता से हुई। जिसमें स्थानीय विद्यालय स्कालर इंटरनेशनल वैली ने प्रथम स्थान सेठ आन्नदराम जयपुरिया ने द्वितीय स्थान एवं एस0एम0 पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में पंजाबी डांस गिद्वा प्रतियोगिता हुई। जिसमे क्षेत्र की बहुत सी प्रतिभावान महिलाओं, बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें अमनदीप कौर, गगनदीप कौर, सिमरनजीत कौर ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।

तंबोला तथा विभिन्न खेलों का आयोजन इंदु शैली, शीतल कौर, सपना कौर, विकंलप्रीत कौर, संजीत कौर, नवजोत कौर, मनीषा, मीनू, लवली, रमनदीप कौर, किन्दू, गगनदीप कौर रीतू ने कराया। कार्यक्रम के प्रायोजक नगर पालिका अध्यक्ष सुखदेव सिंह की पत्नी कुलविन्दर कौर एवं नवनीत कौर पत्नी डॉ. आजाद सिंह विरसा द्वारा प्रायोजको के सहयोग से लक्की ड्रा निकाले गये। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख सिमरजीत कौर और समाजसेविका रूपी बल रही।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर