न्यूज प्रिन्ट, सितारगंज: कैलाश नदी और अन्य नदियों में अवैध मिट्टी खनन की गतिविधियों की पुष्टि के बाद क्षेत्र में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। तुर्कातिसौर के पास कैलाश नदी में कई एकड़ भूमि पर अवैध खनन हो रहा है। ग्रामीणों की बाढ़ से बचाव की गुहार के बाद कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे और राजस्व विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

ग्रामीणों ने मंत्री से शिकायत की कि हाइवे निर्माण कर रही कंपनी आरसीएल को कुछ स्थानों पर रिवर ट्रेनिंग के लिए पट्टे आवंटित हुए हैं, लेकिन कंपनी उन स्थानों के बजाय गांवों के पास अवैध रूप से मिट्टी खनन कर रही है। इससे नदी का रुख गांवों की ओर हो गया है और नदी के किनारे गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इस मामले को गंभीरता से लिया और एसडीएम व तहसीलदार को खनन को तत्काल रोकने के आदेश दिए।
जब राजस्व विभाग की टीम और खनन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर संयुक्त पैमाइश की, तो यह सामने आया कि रिवर ट्रेनिंग की अनुमति प्राप्त स्थान पर खनन नहीं हुआ, बल्कि अन्य स्थानों पर अवैध खनन किया गया था। राजस्व विभाग की टीम ने इस खनन गतिविधि को प्रमाणित किया और तहसीलदार पूजा शर्मा ने बताया कि इस मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके। इस दौरान क्षेत्रीय लोग मंत्री के कड़े रुख की सराहना करते हुए बाढ़ से बचाव के लिए और भी कदम उठाने की उम्मीद जताते हैं।