रुद्रपुर। बच्चों की लड़ाई में गला दबाकर हत्या के मामले में परिजनों ने आरोपितों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के साथ बड़ी संख्या में लोग ट्रांजिट कैंप थाना पहुंचे। जहां उन्होंने न्याय की गुहार लगायी है।
बता दें कि कृष्णा कॉलोनी ट्रांजिट कैंप निवासी १६ वर्षीय दीपक राठौर की किराने की दुकान है। बीती शाम वह बाइक से किराने का सामान लेकर लौट रहा था। सामान बोरे में बंद था, इसी दौरान गली में खड़े दो नाबालिग लड़कों से उसकी बाइक टकरा गयी और विवाद हो गया। जिसमें दोनों ने दीपक की पिटाई करते हुये उसका गला दबा दिया। जिस कारण उसकी मौत हो गयी। आसपास के लोगों के द्वारा दीपक को अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, सूचना पर पुलिस व फारेंसिक की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस घटना के बाद से लोगों में भारी रोष है। लोगों ने पूर्व विधायक के साथ थाने पहुंच, मामले में न्याय की मांग की है। साथ ही लोगों का कहना है कि क्षेत्र में नशे की लत के कारण युवा वर्ग अपराध की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से नशे के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग की है।
रुद्रपुर दीपक हत्याकांड: हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के खिलाफ थाने पहुंचे परिजन, पढ़ें खबर..
