किच्छा। नेशनल हाई-वे पर इंटार्क कंपनी के पास एक डंपर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा में सवार चार लोग घायल हो गये। वहीं, डंपर चालक को भी चोटे आईं हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने राहगीरों की मदद से सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां से घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को इंटार्क कंपनी के पास सड़क पार कर रहे ई-रिक्शा को एक डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा में सवार चालक गोविंद सहित मोहम्मद तौफीक, कमलेश पत्नी किशनपाल व राजकुमारी पत्नी संजीव गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं, डंपर चालक आदिल पुत्र रहमत शाह को भी चोटे लगी हैं। स्थानीय लोगों ने आये दिन हो रहे सड़क हादसों पर रोष जताया है।
किच्छा: डंपर ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, पांच घायल
