रुद्रपुर। जिला जू-जित्सु एसोसिएशन ऑफ उधम सिंह नगर के तत्वावधान में तृतीय जिला स्तरीय जु-जित्सू प्रतियोगिता का आयोजन कल मनोज सरकार स्पोट्र्स स्टेडियम में किया जाएगा। जिला स्तरीय जू-जित्सु प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर शनिवार को जिला जु-जित्सू कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान जिला जु-जित्सू संघ के अध्यक्ष भारत भूषण चुग, महासचिव ऋषि पाल भारती, कोषाध्यक्ष सिहान किशोर सिंह ने प्रतियोगिता के उद्घाटन, प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों को सहभागिता दिलाने, विधि व्यवस्था, चिकित्सा से संबंधित तथा अन्य विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। महासचिव ऋषि पाल भारती ने बताया कि प्रतियोगिता में संपूर्ण जनपद से लगभग 200 खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्गो सब जूनियर, कैडेट, जूनियर एवं एडल्ट्स की विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिभाग कर अपना जौहर दिखाएंगे। व प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाडिय़ों का चयन आगामी उत्तराखंड राज्य स्तरीय जू–जित्सु प्रतियोगिता 2025 के लिए किया जाएगा। प्रतियोगिता के आयोजन की जानकारी जिला खेल विभाग, उधम सिंह नगर को दी गई है। सिहान किशोर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में निष्पक्ष परिणाम के लिए एक निर्णायक मंडल का गठन किया जाएगा।
एवं प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. डी.के. सिंह, विशिष्ठ अतिथि पूर्व जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी डॉ अनिल शर्मा, सुमन व्यास तथा प्रतियोगिता के समापन व पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जू-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विनय कुमार जोशी व विशिष्ठ अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी ऊधम सिंह नगर जानकी कार्की एवं अन्य सम्मानित अतिथियों द्वारा किया जाएगा ओर आगे भारती ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान द्वितीय यूथ एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप, बैंकॉक थाईलैंड में भारत देश का प्रतिनिधित्व कर लौटे जनपद के खिलाडिय़ों को सम्मानित किया जाएगा।
साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संस्था के सभी अन्य पदाधिकारी एवं प्रशिक्षक जुड़े हुए थे।