38.5 C
Rudrapur
Sunday, April 27, 2025

एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स और पुलिस की सयुंक्त ने 35 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर किया गिरफ्तार, पढ़ें खबर…

अवश्य पढ़ें

रुद्रपुर। उत्तराखंड की कुमाऊं एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स और पुलिस की सयुंक्त ने एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 118 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की। बरामद हेरोइन की कीमत 35 लाख बताई जा रही है। उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई के लिये एसटीएफ एएनटीएफ कुमाऊं यूनिट को जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुए कार्रवाई को निर्देशित किया।

इसी कार्रवाई के तहत एएसपी स्वप्न किशोर सिंह व सीओ आरबी चमोला के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ एएनटीएफ कुमाऊं यूनिट पावन स्वरूप के नेतृत्व में देर शाम को टीम ने थाना खटीमा क्षेत्र में पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्रवाई की। एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि टीम को पहनिया चौराहे के पास से एक बाईक सवार भागने का प्रयास कर रहा। टीम में शामिल कर्मियों को उस संदेश हुआ और घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास करीब 118 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई।

पूछताछ में उसने बताया कि वह यह हेरोइन ननकमत्ता से लेकर आया है और बनबसा, टनकपुर क्षेत्र में पुडिय़ा बनाकर बेचने की बात कबूल की। एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है। उस पर जल्दी कार्रवाई की जायेगी। अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर