न्यूज प्रिन्ट, मेरठ। मेरठ के थाना बहसूमा क्षेत्र के गांव अकबरपुर में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है।
एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में ज़हरीले सांप को शव के पास छोड़कर इसे एक स्वाभाविक मौत का रूप देने की कोशिश की। मृतक की पहचान 25 वर्षीय अमित के रूप में हुई है, जो मजदूरी करता था। जानकारी के अनुसार, शनिवार रात अमित रोज़ की तरह खाना खाकर सो गया था। रविवार सुबह उसकी मौत की खबर फैल गई। बताया गया कि उसे सांप ने डस लिया है। गांव में सपेरे को बुलाकर सांप को पकड़ा गया और अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी गई थी। हालांकि, पुलिस को मामला संदिग्ध लगा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि अमित की मौत दम घुटने से हुई थी, न कि सांप के ज़हर से। जांच में खुलासा हुआ कि अमित की पत्नी रविता ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर यह साजिश रची थी। पूछताछ में रविता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें अमित का शव बिस्तर पर पड़ा दिखाई देता है और सांप उसे डसता हुआ नजर आता है। इस वीडियो का इस्तेमाल मौत को प्राकृतिक दिखाने के लिए किया गया। फिलहाल पुलिस ने रविता और अमरदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
Meerut : पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, सांप से रचाई झूठी कहानी, पढ़ें पूरी खबर…
