29.3 C
Rudrapur
Wednesday, July 30, 2025

Rudrapur : ‘रन फॉर योगा’ व नशामुक्ति रैली का आयोजन, विजेताओं को मिले नकद पुरस्कार, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें


न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के काउंटडाउन कार्यक्रम के अन्तर्गत मंगलवार प्रात: गांधी पार्क रुद्रपुर कलेक्ट्रेट तक रन फॉर योगा व नशामुक्त जागरूकता रैली कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देशन में किया गया। रन फॉर योगा का जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, जिला क्रीडा अधिकारी व जिला युवा कल्याण अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रन फॉर योगा में पुरूष वर्ग में सौरभ रावत प्रथम, पुष्कर चन्द द्वितीय, धीरज बिष्ट तृतीय इसी तरह महिला वर्ग में अंजनी रावत प्रथम, गुंजन द्वितीय व दीपा रावत तृतीय स्थान पर रही। जिन्हे क्रमश: प्रथम को 1500, द्वितीय को 1250 व तृतीय को 1000 रूपये का चैक पुरस्कार स्वरूप दिये गये।


कार्यक्रम में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, डॉ. आलोक कुमार शुक्ला ने कहा कि योग एक जीवन पद्धति है, आयुष मंत्रालय इसे समाज में पुनस्र्थापित किये जाने के लिये प्रतिबद्ध है। डॉ. आलोक ने प्रतिदिन योग को जीवन में अपनाने की अपील जनमानस से की। उन्होंने कहा कि नियमित योग करने से कई गंभीर बीमारियों जैसे मधुमेह, हार्ट अटैक, ब्लड प्रेशर व फैटी लीवर आदि से पूर्णत: बच सकते हैं।

उन्होंने कहा कि योग से शारीरिक स्वस्थता के साथ ही मानसिक विकास भी होता है। उन्होने जनता से अपील की कि सभी योग के साथ जुड़े, करें योग-रहें निरोग। रन फॉर योगा कार्यक्रम में जनपद के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही 300 से अधिक एनसीसी व एनएसएस के बच्चों, खिलाड़ी व पीएसी, पुलिस, पीआरडी, होमगार्ड जवानों ने भी प्रतिभाग किया। सभी ने गांधी पार्क से कलेक्ट्रेट तक लगभग 3 किमी रनिंग की।

कार्यक्रम में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. आलोक कुमार शुक्ला, जिला क्रीडा अधिकारी जनकी कार्की, डीओ पीआरडी भूपेंद्र सिंह रावत, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी, खिलाड़ी, विभिन्न विभागीय अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर