26.9 C
Rudrapur
Thursday, July 17, 2025

रुद्रपुर सिटी क्लब चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज, 22 जून को होगा मतदान, 8 डायरेक्टर पद के लिए लगभग दर्जन भर दावेदार मैदान में

अवश्य पढ़ें

रुद्रपुर। शहर के रुद्रपुर सिटी क्लब के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। डायरेक्टर के आठ पदों के लिए लगभग दर्जन भर उम्मीदवारों ने मैदान में ताल ठोंक दी है। डायरेक्टर के 11 पद हैं। जिनमें तीन स्थाई डायरेक्टर हैं। जिनमें रुद्रपुर सिटी क्लब के संस्थापक पूर्व मंत्री और विधायक तिलक राज बेहड़, वर्तमान जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्थाई हैं। इसके अलावा डायरेक्टर पद के लिए आठ दावेदारों का चुनाव किया जाएगा। जिसमें सिटी क्लब के 546 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। चुनाव के उपरांत जब आठ डायरेक्टर निर्वाचित हो जाएंगे तो तीन स्थाई डायरेक्टर समेत यह 11 डायरेक्टर उपाध्यक्ष, सचिव, उपसचिव और कोषाध्यक्ष पद के दावेदारों के लिए अपने वोट का प्रयोग करेंगे। जानकारी के मुताबिक सिटी क्लब का चुनाव 22 जून को होना है। जिसके लिए 20 जून को नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा और उसी दिन नाम वापसी भी की जाएगी।

22 जून को होने वाले चुनाव में अब तक डायरेक्टर पद के लिए संजय ठुकराल, मनीष गगनेजा, पंकज बांगा, सुरेश बाबू ढींगरा, नरेश बंसल, अमित बांगा, संजीव कुमार, सुखदेव भल्ला, केवल इशपूजानी, रोहित मित्तल आदि के नाम सामने आए हैं। जिनकी सक्रियता देखने को मिल रही है, ऐसे में माना जा सकता है कि आने वाले दिनों में कुछ और दावेदार भी सामने आएंगे। 22 जून को होने वाले चुनाव में इन डायरेक्टर पद के दावेदारों का भाग्य का फैसला सिटी क्लब के 546 वोटर करेंगे। जिनमें से आठ डायरेक्टर चुने जाएंगे।

उसके पश्चात 23 जून को तीन स्थाई डायरेक्टर समेत चुने गए आठ डायरेक्टर सहित कुल 11 डायरेक्टर उपाध्यक्ष, सचिव, उपसचिव और कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करेंगे। जिससे पूरी चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी और रुद्रपुर सिटी क्लब की नई कार्यकारिणी गठित हो जाएगी। रुद्रपुर सिटी क्लब के चुनाव को लेकर अब महज कुछ दिन ही बचे हुए हैं। ऐसे में डायरेक्टर पद के उम्मीदवार जोड़-तोड़ में लग गए हैं और मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे हैं। 22 जून को प्रात: मतदान के उपरांत शाम तक मतगणना पूरी करने के बाद नवनिर्वाचित 8 डायरेक्टर के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर