रुद्रपुर। धार्मिक संस्थाओं और आढ़ती एसोसिएशन के सदस्यों ने आज रुद्रपुर सिटी क्लब के नवमनोनीत सदस्यों का स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आज गल्ला मंडी में आयोजित कार्यक्रम में श्री खाटू श्याम मंदिर गल्ला मंडी, आढती संगठन ने सदस्यों ने रुद्रपुर सिटी क्लब के नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत किया और मिष्ठान वितरित किया। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर सिटी क्लब शहर के सभी लोगों के लिए बनाया गया है जहां किसी भी प्रकार का आयोजन किया जाता है। ऐसे में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी शहर के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए इसको ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी और शहर वासियों को भी सहयोग देने का काम करेगी। रुद्रपुर सिटी क्लब के सदस्यों ने कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ उन्हें दायित्व सौंपा गया है। वह उस पर सदैव खरा उतरने का प्रयास करेंगे और हमेशा शहर हित में ही कार्य करेंगे। इस दौरान रुद्रपुर सिटी क्लब के सदस्य नरेंद्र बंसल, पंकज बांगा, राजेश घीक , मनीष गगनेजा नीरज कुमार का स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में गजेंद्र बंसल, ताराचंद्र अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, संदीप राव, गौरव सिंगला, विकास गुंबर, दीपक समेत तमाम लोग उपस्थित थे।
