दमकल विभाग ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू, मशीनें और कपड़े जलकर राख
रुद्रपुर। शहर के वार्ड नंबर 1 नई बस्ती क्षेत्र में बीती रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यूनिवर्सल वेल्डिंग सिस्टम नामक ट्रेडिंग शॉप और पास के एक गोदाम में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में उसने विकराल रूप धारण कर लिया और चारों ओर अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही क्षेत्रवासियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताया गया कि ट्रेडिंग शॉप और गोदाम के स्वामी मानसिंह हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिष्ठान में महंगे वेल्डिंग उपकरण और मशीनें रखी थीं, जबकि पास के गोदाम में सिडकुल में सप्लाई के लिए तैयार किए जा रहे कपड़े रखे गए थे, जो पूरी तरह जलकर राख हो गए।
इस अग्निकांड में करीब 40 से 50 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने के कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। फिलहाल दमकल विभाग मामले की जांच में जुटा है।
घटना की सूचना पाकर स्थानीय पार्षद पवन राणा भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। आग की भयावहता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने भी राहत कार्यों में मदद की।
गनीमत रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्थाओं और आग से बचाव के इंतजामों पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।
