27.9 C
Rudrapur
Wednesday, July 30, 2025

बरेली : 30 जून को आईवीआरआई के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू , सुबह 4 से शाम 4 बजे तक बदली रहेगी यातायात व्यवस्था…

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट, बरेली। बरेली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 30 जून को होने वाले आईवीआरआई के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी। इसके लिए शहर में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं। राष्ट्रपति के बरेली आगमन के दौरान शहर में सुबह चार से शाम चार बजे तक यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को रूट डायवर्जन जारी कर दिया।

सुरक्षा की दृष्टि से बिलवा व विलयधाम अंडरपास, इज्जतनगर तिराहा, सौ फुटा पूर्वी, गांधी उद्यान और महादेव पुल से सभी छोटे और भारी वाहनों का त्रिशूल एयरपोर्ट, डेलापीर, आईवीआरआई की ओर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। बड़ा बाइपास से बरेली की ओर आने वाले भारी वाहन बिलवा, विलयधाम, नवदिया झादा से रजऊ परसपुर तिराहा होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर तक आ सकेगें। रोडवेज बसें इधर से ही सेटेलाइट बस अड्डे तक आ सकेंगी। इसी रास्ते से इन वाहनों को वापसी होगी। दिल्ली व रामपुर की ओर से आने वाली रोडवेज बसें किला पुल होकर चौपुला चौराहा, चौकी चौराहे से पुराने बस स्टैंड तक आ-जा सकेंगी।

बैरियर-टू चौकी से डेलापीर की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन सौ फुटा पूर्वी से होकर, बीसलपुर तिराहा, सुरेश शर्मा नगर, सेटेलाइट होते हुए शहर में आ सकेंगे। इसके अलावा इज्जतनगर तिराहे से आईवीआरआई व डेलापीर की तरफ जाने वाले ऑटो, ई-रिक्शा कुदेशिया पुल, कुदेशिया अंडरपास से राजेंद्र नगर होकर आ सकेंगे। गांधी उद्यान से डेलापीर की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन संजयनगर तिराहे से सलेक्शन प्वांइट, डीडीपुरम, राजेंद्र नगर होकर गुजारे जाएंगे। डेलापीर से आईवीआरआई की ओर जाने वाले वाहन झूलेलाल द्वार से राजेंद्र नगर, कुदेशिया अंडरपास से होकर जा सकेंगे।

एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने बताया कि 30 जून को सुबह आठ बजे से कार, ई-रिक्शा, ऑटो आदि भी बैरियर-टू से डेलापीर के बीच व इज्जतनगर तिराहा व नैनीताल रोड से आईवीआरआरई की ओर, डेलापीर से आईवीआरआई की ओर और सौ फुटा से डेलापीर की ओर प्रतिबंधित रहेंगे। उन्होंने शहर के लोगों से अपील की है कि इस दौरान वह असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर