36.3 C
Rudrapur
Thursday, July 3, 2025

RUDRAPUR : जल्द ही नये रुप में दिखेंगा सिटी क्लब, बोले- कार्यकारिणी सदस्य…

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। सिटी क्लब रुद्रपुर की कार्यकारिणी के सदस्यों ने मंगलवार को जिलाधिकारी और क्लब अध्यक्ष नितिन सिंह भदौरिया से औपचारिक भेंट की। इस दौरान सभी सदस्यों ने डीएम का शॉल ओढ़ाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। जिलाधिकारी ने भी नवनिर्वाचित आठों सदस्यों को बधाई देते हुए क्लब के विकास में सकारात्मक भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सिटी क्लब के देखरेख की जो जिम्मेदारी अब नई कार्यकारिणी को मिली है, उसे पूरी ऊर्जा और जिम्मेदारी के साथ निभाया जाना चाहिए। शासन की ओर से क्लब को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। भेंट के दौरान कार्यकारिणी के सदस्यों ने क्लब भवन की जर्जर हालत और बुनियादी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया।

सदस्यों ने बताया कि वर्षों से क्लब की बिल्डिंग की रंगाई-पुताई नहीं हुई है और शौचालयों की स्थिति भी बेहद खराब हो चुकी है, जिससे यहां आने-जाने वाले लोगों को असुविधा हो रही है। इस अवसर पर क्लब के डायरेक्टर तिलक राज बेहड़ भी मौजूद रहे। उन्होंने भी क्लब की वर्तमान दशा पर चिंता व्यक्त की और कहा कि नई कार्यकारिणी पूरी सक्रियता के साथ काम करेगी और जहां भी कोई समस्या होगी, उसे सीधे शासन के समक्ष रखा जाएगा। कार्यकारिणी के सदस्यों ने यह भी बताया कि बहुत जल्द क्लब की सुविधाओं को सुधारने की दिशा में कुछ अहम कदम उठाए जाएंगे, जिससे आम जनता को इसका लाभ मिल सके। और कार्यकारिणी सदस्यों ने कहा कि जनता को जल्द ही सिटी क्लब एक नये रुप में देखने को मिलेगा।

चुनाव अधिकारी आशोक सिंघल, विधायक तिलकराज बेहड़, उपाध्यक्ष पंकज बांगा, सचिव राजेश घीक बल्लू, उप सचिव नरेन्द्र बंसल, कोषाध्यक्ष मुनीश गगनेजा, सदस्य संजय ठुकराल, अनुज कुमार अग्रवाल, सुरेश ढींगरा बाबू, सुखदेव सिंह भल्ला आदि शमिल रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर