खटीमा की पर्यवेक्षक मीना शर्मा ने सौंपी त्रिस्तरीय चुनाव की रिपोर्ट
रुद्रपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक एवं उधमसिंह नगर जनपद के प्रभारी रंजीत सिंह रावत मंगलवार को रुद्रपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जनपद की सभी 9 विधानसभाओं में नियुक्त पार्टी पर्यवेक्षकों से मुलाकात कर संगठन की तैयारियों और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर चर्चा की। कांग्रेसजनों ने पार्टी प्रभारी रंजीत सिंह रावत का शॉल ओढ़ाकर और बुके भेंटकर भव्य स्वागत किया। मुलाकात के दौरान खटीमा विधानसभा की पर्यवेक्षक श्रीमती मीना शर्मा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट प्रभारी रावत को सौंपते हुए क्षेत्र की संगठनात्मक स्थिति से अवगत कराया।
कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता रहे उपस्थित
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा, महानगर अध्यक्ष सी.पी. शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण सिंह विष्ट, संगठन महामंत्री योगेश चौहान, रुद्रपुर की पर्यवेक्षक ममता हालदार, किच्छा के पर्यवेक्षक नवतेज पाल सिंह, नानकमत्ता से राजेंद्र शर्मा, गदरपुर से गुरमीत सिंह गीत्ते, काशीपुर से संदीप सहगल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दिनेश पंत, किच्छा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गुड्डू तिवारी सहित कई अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
संगठन को सक्रिय करने पर जोर
बैठक के दौरान रंजीत सिंह रावत ने सभी पर्यवेक्षकों से विधानसभा स्तर पर संगठन को सक्रिय करने और बूथ स्तर तक कांग्रेस की मजबूती पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पार्टी के लिए अहम हैं और इसे पूरी तैयारी के साथ लड़ना होगा। प्रभारी रावत की इस समीक्षा बैठक को आगामी चुनावों की रणनीति तय करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
