रुद्रपुर। पंचायत चुनाव में कुरैया से सदस्य पद की प्रत्याशी भाजपा की कोमल चौधरी ने मंगलवार को ग्राम सैंजना में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ घर-घर जाकर जनता से समर्थन मांगा और भाजपा सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
कोमल चौधरी ने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकारें निरंतर विकास की दिशा में कार्य कर रही हैं और आम जनमानस को लाभकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि जनता ने उन्हें आशीर्वाद देकर विजय दिलाई, तो वे क्षेत्र को एक आदर्श पंचायत के रूप में विकसित करेंगी और हर व्यक्ति को सरकारी योजनाओं से जोड़ेंगी। उन्होंने भाजपा की नीति और नीयत पर भरोसा जताते हुए कहा कि पार्टी जो वादा करती है, उसे निभाती भी है।

चुनाव प्रभारी और भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्रा टिंकू ने भी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने ग्रामीण विकास के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने दावा किया कि कोमल चौधरी को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और वे भारी मतों से जीत दर्ज करेंगी।

कोमल चौधरी के पति उपेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा राष्ट्रवादी सोच की पार्टी है और गांव-गांव तक शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पहुंचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कुरैया पंचायत को विकास के नए मुकाम पर ले जाना उनकी प्राथमिकता होगी। इस अवसर पर ग्रामीण मंडल महामंत्री विजेंद्र यादव, रविकांत वर्मा, मनु पाल, दीपक मौर्य, रामपाल, किशोर मौर्य, कमल मौर्य, सुनील यादव, यशपाल, गोपाल पटेल, मोहन तिवारी, हेमू यादव, रक्षित सिंह, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप गंगवार, मनीष गोस्वामी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
