रुद्रपुर। अल्पसंख्यक आयोग की उपाध्यक्ष फरजाना बेगम ने आज जसपुर में अल्पसंख्यक समाज के परिवारों से मुलाक़ात की और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विस्तार से प्रदान की।
फरजाना ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए लगातार प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। विशेष रूप से मुख्यमंत्री जी द्वारा लागू किया गया समान नागरिक संहिता (UCC) क़ानून आज अल्पसंख्यक समाज के लिए एक “मील का पत्थर” साबित हो रहा है। इस क़ानून ने न केवल समाज में समानता और न्याय की भावना को मज़बूती दी है, बल्कि महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक और सशक्त बनाने में भी अहम भूमिका निभाई है।
इस अवसर पर फरजाना बेगम ने उपस्थित परिवारों को सरकार की योजनाओं और UCC क़ानून के बारे मैं बताया आश्वस्त किया कि धामी सरकार हर संभव सहयोग के लिए उनके साथ खड़ी है।
