15.7 C
Rudrapur
Tuesday, December 2, 2025

उत्तराखंड सीनियर एवं सब जूनियर सेपक टाकरा टीम का चयन, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें


न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। सेपक टाकरा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए उत्तराखंड टीम चयन ट्रायल का आयोजन रविवार को किया गया। यह ट्रायल द सेपक टाकरा एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से 15 सितंबर को संपन्न हुआ, जिसमें राज्य के विभिन्न जनपदों से लगभग 40 खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया। गौरतलब है कि 35वीं सीनियर (महिला/पुरुष) राष्ट्रीय सेपक टाकरा चैंपियनशिप का आयोजन 23 से 27 अक्टूबर 2025 तक गोवा में होगा, वहीं 28वीं सब-जूनियर (बालक/बालिका) राष्ट्रीय चैंपियनशिप 10 से 14 नवंबर 2025 तक रांची (झारखंड) में निर्धारित है।

ट्रायल के दौरान खिलाडिय़ों के बीच मैत्री मैचों और शारीरिक दक्षता परीक्षण का आयोजन किया गया। चयन प्रक्रिया में राष्ट्रीय प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षित प्रशिक्षक सावन मेहरोत्रा, गौरव जोशी, लोकेश पांडे और डॉ. नागेंद्र शर्मा बतौर चयनकर्ता मौजूद रहे। संघ के अध्यक्ष आर.पी. शर्मा ने बताया कि खिलाडिय़ों के प्रपत्रों की जांच के बाद ही अंतिम टीम की घोषणा की जाएगी।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर