19.6 C
Rudrapur
Sunday, October 26, 2025

Uttarakhand: स्टार्टअप के लिए सुनहरा मौका, जेनेसिस योजना में मिलेंगे 10 लाख रुपये तक

अवश्य पढ़ें

रुद्रपुर। प्रदेश में स्टार्टअप को प्रोत्साहन देने और युवाओं के लिए उद्यमिता की राह आसान बनाने की दिशा में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) काशीपुर बड़ा कदम उठा रहा है। आईआईएम के फीड इंक्यूबेशन सेंटर की ओर से इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से जेनेसिस योजना के तहत युवाओं को दस लाख रुपये तक की फंडिंग का अवसर दिया जा रहा है। इच्छुक युवा 31 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

भारत सरकार की यह योजना नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। इसके तहत चयनित स्टार्टअप को न केवल वित्तीय सहायता दी जाएगी, बल्कि इंक्यूबेशन, मार्केटिंग, तकनीकी सहयोग और नेटवर्किंग सपोर्ट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

आईआईएम काशीपुर के अधिकारियों के अनुसार, जेनेसिस योजना के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक डिजाइन एंड मैन्यूफैक्चरिंग, डीपटेक सॉफ्टवेयर एंड प्रोडक्ट, और आईसीटी स्पेस आधारित स्टार्टअप को प्राथमिकता दी जा रही है। चयनित आइडिया को दस लाख रुपये तक की फंडिंग दी जाएगी, जिसका उपयोग प्रोटोटाइप और न्यूनतम योग्य उत्पाद (एमवीपी) तैयार करने में किया जा सकेगा।

योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक युवा www.fied.in वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। अब तक प्रदेश के 29 उद्यमी इस योजना के लिए आवेदन कर चुके हैं।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर