
न्यूज प्रिंट रुद्रपुर। स्टोन रिज़ इंटरनेशनल स्कूल, रुद्रपुर में स्वच्छता सेवा अभियान के तहत विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं समाज में स्वच्छ भारत मिशन का संदेश प्रसारित करना था। विद्यालय के विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों में रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया। इस दौरान बच्चों ने अपने हाथों में आकर्षक बैनर लिए हुए “स्वच्छ रहो, स्वस्थ रहो”, “स्वच्छता ही सेवा है” जैसे नारे लगाकर माहौल को स्वच्छता के संदेशों से गुंजायमान कर दिया।
रैली के पश्चात विद्यालय में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और सामाजिक जागरूकता का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित करने के लिए BHEL के अधिकारीगण – श्री आर.के. सक्सेना (एजीएम, ओ), श्री आलोक सी. केरकेट्टा (एजीएम, एचआर), श्री शिव शंकर लाल (एमजीआर, एचएसई) एवं श्री पुष्पेन्द्र कुमार (अधि. अभियंता) – ने विजेता विद्यार्थियों को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र:
अंशिका श्रीवास्तव – प्रथम स्थान
आदित्य सैनी – द्वितीय स्थान
श्रेयांश तिवारी – तृतीय स्थान
लवी गंगवार – सांत्वना पुरस्कार
जाह्नवी बिष्ट – सांत्वना पुरस्कार
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक महोदय श्री राजेश सलूजा, प्रधानाचार्य श्री संजीव स्टीफ़न, श्री वैभव श्रीवास्तव सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। सभी ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक महोदय ने सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता को अपनाने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने भी संकल्प लिया कि वे अपने विद्यालय, घर और आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने में सदैव योगदान देंगे।


