
न्यूज प्रिंट रुद्रपुर। मेहनत, लगन और समर्पण का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करते हुए स्टोनरिज इंटरनेशनल स्कूल, रुद्रपुर की टीम ने भारत विकास परिषद, रुद्रपुर शाखा (उत्तराखंड – पूर्व) विकास रत्न प्रांत द्वारा आयोजित “भारत को जानो” प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरव से ऊँचा किया। इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने भाग लिया, जिनमें से स्टोनरिज इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन, ज्ञान और आत्मविश्वास के दम पर बाज़ी मारी। यह उपलब्धि विद्यार्थियों के सतत परिश्रम, शिक्षकों के मार्गदर्शन और विद्यालय के प्रेरणादायी वातावरण का परिणाम है।
विजेता छात्र:
आर्यन सिंह – कक्षा VII ‘A’
सूर्या प्रताप सिंह – कक्षा VIII ‘A’

विद्यालय के एम.डी. श्री राजेश सलूजा ने इस सफलता पर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा: हमारे विद्यार्थियों ने जिस आत्मविश्वास और ज्ञान का प्रदर्शन किया है, वह स्टोनरिज इंटरनेशनल स्कूल की शिक्षा की गुणवत्ता और समर्पित शिक्षकों की मेहनत को दर्शाता है। यह सफलता केवल विद्यार्थियों की नहीं, बल्कि पूरे स्टोनरिज परिवार की जीत है। हमारा उद्देश्य हमेशा बच्चों में भारतीय संस्कृति, मूल्य और ज्ञान के प्रति सम्मान जगाना रहा है, और यह उपलब्धि उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विद्यालय के प्रिंसिपल श्री संजीव स्टीफन ने भी छात्रों की इस शानदार उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता पूरे विद्यालय के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने शिक्षकों के परिश्रम और विद्यार्थियों के समर्पण की सराहना की तथा भविष्य में और ऊँचाइयों को छूने का आशीर्वाद दिया। स्टोनरिज इंटरनेशनल स्कूल की यह सफलता न केवल विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है, बल्कि रुद्रपुर शहर के लिए भी एक गौरवपूर्ण क्षण है।


