15.8 C
Rudrapur
Thursday, November 20, 2025

राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर कांग्रेसियों ने पंडित नारायण दत्त तिवारी को किया नमन

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिंट रुद्रपुर। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर कांग्रेसजनों ने सिडकुल स्थित पारले चौक पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके योगदान को नमन किया। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने मूर्ति स्थल की साफ-सफाई कर वहां स्वच्छता अभियान चलाया। कार्यक्रम का नेतृत्व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहन खेड़ा ने किया। उन्होंने कहा कि पंडित नारायण दत्त तिवारी ने जिस उत्तराखंड राज्य का सपना देखा था, उसे साकार करने की जिम्मेदारी अब युवाओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की है। तिवारी के नेतृत्व में राज्य ने किया चौमुखी विकास मोहन खेड़ा ने कहा कि राज्य निर्माण में कांग्रेसियों का योगदान अविस्मरणीय है। राज्य की जनता कभी भी उस त्याग और संघर्ष को नहीं भूल सकती जिसके परिणामस्वरूप उत्तराखंड राज्य अस्तित्व में आया। उन्होंने कहा कि पंडित नारायण दत्त तिवारी के नेतृत्व में राज्य ने चौमुखी विकास किया। तिवारी जी ने हरिद्वार और रुद्रपुर में सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना कर युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान किए। आज हजारों उद्योग इन्हीं योजनाओं की बदौलत संचालित हैं और लाखों युवा रोजगार प्राप्त कर रहे हैं।

भविष्य कांग्रेस का है” — मोहन खेड़ा खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस सदैव युवाओं को प्रोत्साहित करती रही है, जबकि आज की सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2027 में कांग्रेस राज्य में पुनः सरकार बनाकर युवाओं और समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य करेगी। कांग्रेसजनों ने की साफ-सफाई, वितरित किया मिष्ठान इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल की सफाई की, श्रद्धा सुमन अर्पित किए और मिष्ठान वितरण किया। कार्यक्रम में व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, पार्षद इंद्रजीत सिंह, सौरव राज बेहड़, दिनेश पंत, मनोज कुमार सिंह, देवेंद्र शाही, सोनू चौहान, विकास मलिक, राजेश कुमार, सुनील जडवाणी, मोनिका डाली, उमा सरकार, जनार्दन सिंह, मनवीर सिंह, जगदीश कर्मकार, राजू कोली, सेवाराम, सतनाम सिंह, गब्बर कोली, संजय, शाहिद, फरमान, असलम समेत अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर