
न्यूज प्रिंट सितारगंज। विद्या भारती से सम्बद्ध सरस्वती शिशु मन्दिर सितारगंज में रविवार को “सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम” का भव्य आयोजन हुआ! इस आयोजन का उद्देश्य समाज में नारी शक्ति के विभिन्न स्वरूपों को प्रदर्शित करना और महिलाओं में आत्म विश्वास और नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वन्दना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात बहिनों ने समूह गीत, प्रेरणादायी महिलाओं के सन्देश और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से नारी की ज्ञान शक्ति, आत्मशक्ति, संगठन शक्ति, नेतृत्व शक्ति, राष्ट्र शक्ति, करुणा शक्ति और धैर्य शक्ति को जीवन्त किया, साथ ही परिवार प्रबोधन विषय सबके समक्ष रखा। मुख्य वक्ता डॉ कंचन आर्या जी ने कहा कि प्रत्येक नारी में असीम सम्भावनाएँ छिपी हैं, जिन्हें पहचानना और संवारना आज के समय की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि “सप्त शक्ति संगम” महिलाओं में नेतृत्व और संगठन शक्ति को सशक्त बनाने का मंच है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही बरिष्ठ समाज सेवी सरोज कंसल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह संगम नारी में निहित शिक्षा, पर्यावरण और राष्ट्र निर्माण की शक्ति को जागृत करने का प्रयास है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूनम मिश्रा जी ने कुटुम्ब प्रबोधन के बारे में जानकारी दी।

वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रियंका सिडाना जी ने कार्यक्रम की प्रस्तावना को नारी शक्ति के समक्ष रखा। तथा समाज में महिलाओं का योगदान कैसा रहना चाहिए? इस विषय पर सारगर्भित ढंग से अपने विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे गये जिनका उत्तर महिलाओं ने आत्मविश्वास के साथ दिया। समारोह में डा० पारूल मिश्रा, शिल्पी गोयल, मिलती राना आदि को समाजसेवा और पारिवारिक मूल्यों को सशक्त एवं उत्कृष्ट कार्यों को करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम ने नारी शक्ति के सामर्थ्य, संवेदना और संकल्प का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में रेखा जी, किरन जी, शकुंतला जी, दीपा जी, दीक्षा जी, दिव्या जी, रूपाली जी, निर्मल जी, तनु जी समेत 458 महिलाएँ तथा समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित था। इस कार्यक्रम में विद्याालय अध्यक्ष नरेश कंसल, प्रबन्धक शिवपाल सिंह चौहान, सह प्रबन्धक पवन बडसीवाल, भारत भूषण जिन्दल आदि का विशेष योगदान रहा।


