न्यूज प्रिंट रुद्रपुर माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार सचिव महोदया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के निर्देशन में आज दिनांक 18/ ,11./2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के सचिव श्री योगेंद्र कुमार सागर जी के द्वारा अटल उत्कृष्ट बालिका इंटर कॉलेज पंतनगर में 18 नवंबर 2025 को बाल यौन शोषण दुव्र्यवहार और हिंसा रोकथाम और उपचार दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। छात्राओं को उपरोक्त विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई विश्व में बच्चों के साथ यौन शोषण एवं गंभीर सामाजिक और मानसिक स्वास्थ्य समस्या है इसी विषय पर जागरूकता बढ़ाने बच्चों को सुरक्षा सुनिश्चित करने और पीडि़तों के उपचार व पुनर्वास पर जो देने के लिए विश्व बाल यौन शोषण रोकथाम एवं उपचार दिवस मनाया जाता है
इस दिन का उद्देश्य है कि समाज, परिवार, स्कूल और संस्थाएं मिलकर बच्चों के लिए सुरक्षित वातावरण बनाए और किसी प्रकार के शोषण के प्रति सजग रहे बच्चों को गलत व्यवहार पहचान और उनकी रक्षा करने की जानकारी दी गई यौन शोषण और दुव्र्यवहार क्या है इस पर भी चर्चा की गई बच्चों के साथ किसी प्रकार का कोई अनुचित स्पर्श असली तस्वीर वीडियो दिखाना बच्चों को डरा कर चुप कराना बच्चों की इच्छा के विरुद्ध किसी प्रकार की शारीरिक या मानसिक हिंसा इस पर भी विस्तार पूर्वक सभी को जानकारी दी गई गुड टच अच्छा स्पर्श बेड टच के बारे में भी बताया गया सभी छात्राओं को पोक्सो एक्ट की जानकारी दी गई,यह कानून 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को हर तरह की यौन अपराधों में सुरक्षा देता है इसमें अपराधियों को सख्त सजा का प्रावधान है
बच्चे की पहचान गुप्त रखी जाती है बच्चों को तीन महत्वपूर्ण बातें भी बताई गई कोई भी गलत स्पर्श राज नहीं रखना है जोर से ना कहना है वहां से भाग कर तुरंत किसी बड़े को बताना है चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 (24म7 )के बारे में भी बताया गया निकटतम पुलिस स्टेशन के बारे में भी बताया गया तथा मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मिलने वाली निशुल्क विधि सहायता के बारे में भी बताया गया ठ्ठड्डद्यह्यड्ड का टोल फ्री नंबर 15100 के लिए भी बताया। इस अवसर पर इस अवसर पर चीफ लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल मोश मिराज, विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती शाहिस्ता जमाल अंसारी जी, पैनल अधिवक्ता विक्रम सिंह, राकेश सुखीजा, पॉक्सो यूनिट पंतनगर से उप निरीक्षक नीलम मेहता व विद्यालय की अध्यापिका मौजूद रही।


