14.2 C
Rudrapur
Friday, November 22, 2024

मजदूर का शव न देने पर लोगों ने काटा हंगामा फैक्ट्री प्रबंधन पर की कार्रवाई की मांग ,मुआवजा भी देने को कहा…..पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर। पिछले दिनों सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री का मलबा श्रमिक पर आ गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई ।मृतक के परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन ने उसका शव नहीं लौटाया और साथ ही उन्हें गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आज जोरदार धरना देकर हंगामा काटा और फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी की, साथ ही मुआवजा देने की भी मांग उठाई। आज अटरिया रोड पर तमाम लोग धरने पर बैठ गए ।उनका कहना था कि जगतपुरा निवासी 43 वर्षीय संजीव यादव पेशे से राजमिस्त्री था उसकी पांच बेटियां और एक बेटा है और घर में वह इकलौता कमाने वाला था ।गत दिनों सिडकुल की सेक्टर 3 और प्लॉट नंबर 40 की एक फैक्ट्री में उसे काम पर ले जाया गया लेकिन उसे राजमिस्त्री का काम ना करा कर दीवार तोड़ने के काम पर लगा दिया। जब संजीव ने मना किया तो उसे जबरन दीवार तोड़ने को कहा, जब संजीव दीवार तोड़ रहा था तभी ऊपर से मलबा उसके ऊपर आ गिरा, उसे फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से जिला अस्पताल जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे अन्य जगह रेफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि 15 फरवरी को यह हादसा हुआ था लेकिन अब तक उसका शव उनके हवाले नहीं किया गया। उन्होंने फैक्ट्री प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान धरना देने वालों में मिथुन यादव गौरव यादव रणवीर यादव विकास कुमार ठाकुर सुनील कुमार यादव मीना देवी शोभा देवी रीना देवी नामित सनी सरोज शामली आदि लोग शामिल थे

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर