जिंदाबाद संस्था ने डा. चंदौला को किया सम्मानित
न्यूज प्रिन्ट,रुद्रपुर। सामाजिक संस्था जिंदगी जिंदाबाद की ओर से सिटी क्लब में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में उल्लेखनीय सहयोग प्रदान करने पर चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. केसी चंदौला को संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. चंदौला ने समारोह में पहुंचकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखमय एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सम्मान ग्रहण करते हुए डॉ. केसी चंदौला ने जिंदगी जिंदाबाद संस्था द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की खुले मन से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि संस्था पिछले पांच वर्षों से निरंतर सामूहिक विवाह जैसे पुनीत आयोजनों के माध्यम से समाज के जरूरतमंद वर्गों की सेवा कर रही है, जो वास्तव में सराहनीय और प्रेरणादायक है। ऐसे आयोजनों से न केवल सामाजिक एकता मजबूत होती है, बल्कि अन्य संस्थाओं को भी समाजसेवा के लिए आगे आने की प्रेरणा मिलती है। डॉ. चंदौला ने कहा कि जिंदगी जिंदाबाद संस्था आज समाजसेवा के क्षेत्र में एक मिसाल बन चुकी है और भविष्य में भी संस्था के हर सामाजिक कार्य में उनका सहयोग निरंतर बना रहेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि संस्था इसी तरह सेवा और समर्पण की भावना के साथ समाजहित में कार्य करती रहेगी। इस अवसर पर जिंदगी जिंदाबाद समिति के संस्थापक करमजीत सिंह चानना सहित लवली लांबा, हरजिंदर सिंह लाडी, हरप्रीत सिंह, बलविंदर सिंह बल्लू, इकबाल सिंह, गुरविंदर सिंह, बलजीत सिंह, गुरजंट सिंह, गुरविंदर सिंह सोनू, परविंदर सिंह, गणेश जोशी, हरजीत सिंह, दलजीत सिंह खालसा, हिमांशु सुखीजा, बलजीत कौर, प्रियंका सचदेवा, भारत भूषण चुघ, प्रदीप बंसल, सुखबीर सिंह बेदी, सुखबीर सिंह भाटिया, जागीर सिंह, योगेन्द्र सिंह, विकास शर्मा, विजय भूषण गर्ग, सुरेंद्र ग्रोवर, अभिषेक अग्रवाल, सुखमीत सिंह, जितेंद्र पाल सिंह, डॉ. गौरव अग्रवाल, हरनाम चौधरी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग एवं संस्था से जुड़े सदस्य उपस्थित रहे।


