न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर- गोला नदी मैं डूबने से एक बालक की मौत हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने बच्चे का शव बरामद किया और पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। जानकारी के मुताबिक बीती शाम दोपहरिया किच्छा निवासी 13 वर्षीय गौरव पुत्र मदनलाल अपने चार अन्य दोस्तों के साथ गोला नदी के समीप खेलने चला गया। खेलते खेलते बालक नदी में जा गिरा ।जिस पर बच्चों में चीख पुकार मच गई और वह गांव की तरफ भागे और उसकी सूचना गांव वालों को दी ।जिससे गांव के लोग और बालक के परिजन गोला नदी में उसकी तलाश करने लगे। घटना की जानकारी मिलने पर एनडीआरएफ एसडीआरएफ की टीमों समेत पुलिस फोर्स भी वहां पहुंच गई। दोनों टीमों ने बच्चे की तलाश शुरू की और कड़ी मशक्कत के बाद बालक का शव नदी से बरामद कर लिया ।बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के दो भाई और तीन बहने हैं। उसके पिता मजदूरी करते हैं और वह अपने बहन भाइयों में सबसे छोटा था और कक्षा 7 का छात्र था।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गोला नदी में डूबने से बालक की मौत…पढ़े पूरी खबर
