24.1 C
Rudrapur
Sunday, February 16, 2025

एनएच पर कूड़ा फेंक रही गाड़ियों को पकड़ा…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

एनएच अधिकारी ने कहा ठेकेदार पर कराएंगे मुकदमा दर्ज

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर- नगर निगम द्वारा आज राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर कूड़ा फेंका जा रहा था। जिसकी जानकारी मिलने पर एन एच के अधिकारी वहां पहुंच गए और नगर निगम की सारी गाड़ियों को पकड़ लिया ।एन एच के अधिकारी ने कहा की राष्ट्रीय राजमार्ग  पर किसी भी दशा में नगर निगम को कूडा नहीं डालने दिया जाएगा ।जिस संबंधित ठेकेदार ने यहां कूड़ा फिंकवाया है उसके खिलाफ विभाग की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। जानकारी के मुताबिक आज एन एच 74 कुष्ठ आश्रम के समीप नगर निगम के ट्रैक्टर ,डंपर के माध्यम से कूड़ा फेंका जा रहा था। जिसकी जानकारी मिलने पर एन एच 74 के प्रोजेक्ट हेड संतोष शर्मा वहां पहुंच गए और उन्होंने ट्रैक्टर डंपर और जेसीबी को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची ।प्रोजेक्ट हेड शर्मा ने कहा कि पिछले दो माह से नगर निगम से अपील की जा रही है कि राष्ट्रीय राज मार्ग पर कूड़ा ना फेंका जाए ,क्योंकि कूड़ा होने के कारण सड़कों पर जानवर आ जाते हैं और जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में सफाई अभियान चलाया जा रहा है और राष्ट्रीय राजमार्गों को सुंदर बनाया जा रहा है क्योंकि राष्ट्रीय राजमार्ग आम जनमानस के लिए हैं ।उन्होंने कहा कि निगम को पहले भी कहा जा चुका है कि कूड़ा फेंकने के लिए कोई दूसरा स्थान चिन्हित करें, लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग पर कूडा ना फेंका जाए। बावजूद इसके यहां कूड़ा फेंका गया ।आज भी दो डंपर कूडा यहां फेंका गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में विभाग की ओर से संबंधित ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर