घर से बच्ची को उठा ले गया था युवक, सीसीटीवी फुटेज में आरोपी कैद
न्यूज एजेंसी, आगरा। जिले के खेरागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नगला उदैया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार की देर रात गांव में एक 13 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ एक युवक ने दरिंदगी की। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है और परिजनों की स्थिति बदहवास बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, किशोरी अपने छोटे भाई-बहनों के साथ घर के बाहर सो रही थी। पिता मजदूरी के सिलसिले में गांव से बाहर गए हुए थे। इसी बीच रात करीब एक बजे एक युवक ने किशोरी को घर के बाहर से उठाया और गांव के बाहर स्थित एक देवस्थल के पास चबूतरे के पीछे ले जाकर उसके साथ घिनौनी हरकत की।
आरोपी किशोरी को वहां छोड़कर फरार हो गया। बुरी हालत में किसी तरह घर लौटी पीडि़ता को देख परिजनों के होश उड़ गए। अगले दिन शुक्रवार सुबह पिता ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर खेरागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जांच के दौरान घटनास्थल पर खून के निशान पाए गए, जिससे घटना की गंभीरता की पुष्टि हुई। डीसीपी पश्चिमी आगरा अतुल शर्मा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। आरोपी की तलाश में पुलिस ने तीन टीमें गठित की हैं।
सीसीटीवी फुटेज में आरोपी युवक को घटना से पहले नगला उदैया गांव की गलियों में घूमते हुए और फिर कुछ देर बाद नाबालिग को जबरन बाहों में उठाकर गांव के बाहर की ओर ले जाते हुए देखा गया है। पुलिस इन्हीं फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले को लेकर गांव में आक्रोश है और लोगों ने जल्द कार्रवाई की मांग की है।