न्यूज प्रिन्ट, भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। क्षेत्र में एक नेपाली मजदूर कमरे में फंदे पर लटका मिला। आशंका जताई जा रही है कि उसने आत्महत्या की है। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसआई सुरेश चंद्र मिश्रा ने बताया 35 वर्षीय नेपाली युवक जोग बहादुर पुत्र धन सिंह निवासी ग्राम रोल्पा, थाना गगादेव, जिला दयलेख, नेपाल अपने कमरे में छत की बल्ली पर फंदे पर लटका मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेजा गया है। वह थाना भतरौंजखान के अंतर्गत रापड़ गांव में किराए के कमरे में अपने साथियों के साथ रहता था। उस वक्त उसके साथी नहीं थे।
Almoda: फंदे पर लटका मिला नेपाली मजदूर का शव, पढ़े पूर खबर…
