बनबसा। उत्तराखंड को नशामुक्त देवभूमि बनाने के संकल्प के तहत एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) कुमाऊं यूनिट और बनबसा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। दोनों टीमों की संयुक्त कार्रवाई में एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से 309.96 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई है। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 92 लाख रुपये बताई जा रही है। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर के निर्देश पर कुमाऊं यूनिट को ड्रग्स के विरुद्ध सघन निगरानी के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में एएसपी स्वप्न किशोर सिंह और सीओ आरबी चमोला के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक पावन स्वरुप की टीम ने बनबसा पुलिस के साथ संयुक्त रूप से धनुष पुल चौकी के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध को रोका।
पूछताछ और तलाशी में उसके पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शकुर अहमद पुत्र सव. अलानूर निवासी अब्बास नगर, वार्ड नंबर 12, थाना बहेड़ी, जनपद बरेली (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि यह हेरोइन वह बरेली के अरबाज नामक व्यक्ति से लेकर आया था और इसे नेपाल सीमा पर एक व्यक्ति को सौंपना था।
आरोपी ने पूछताछ में कई अन्य ड्रग तस्करों के नाम भी उजागर किए हैं, जिन पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। टीम में एएनटीएफ कुमाऊं यूनिट के एसआई विपिन चंद्र जोशी, एसआई विनोद चंद्र जोशी, हेड कांस्टेबल महेंद्र गिरी, किशोर कुमार, वीरेंद्र चौहान, जितेंद्र कुमार और थाना बनबसा से एसआई दिलबर सिंह, ललित चौधरी, विक्रम सिंह आदि शामिल रहे।गौरतलब है कि जनवरी 2025 से अब तक एएनटीएफ कुमाऊं यूनिट द्वारा 10 किलो 753 ग्राम चरस, 1 किलो 203.46 ग्राम हेरोइन, 7.41 ग्राम एमडीएमए और 2 किलो 513 ग्राम अफीम बरामद की जा चुकी है। एसटीएफ का कहना है कि नशे के सौदागरों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
