न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर –शहर की बदहाल सड़कों के जीर्णोद्धार को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने नगर निगम में पहुंच कर प्रभारी नगर आयुक्त शिप्रा जोशी को ज्ञापन सोंपा। दिए गए ज्ञापन में चुघ ने बताया कि अंबिका विहार भूरारानी में सड़कों की हालात बदहाल हो चुकी है। जहां बरसात होने के बाद जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। हालात यह हो जाते है कि वहां से लोगों का निकलना भी दूभर हो जाता है। पिछले दिनों जल भराव के कारण करंट लगने से एक गाय की मौत भी हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि अंबिका विहार भूरारानी में दो स्कूल संचालित हो रहे हैं जहां सैकड़ो की संख्या में बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं। ऐसे में यदि जलभराव से निजात दिलाकर सड़कों का सुधारीकरण नहीं किया गया तो कोई भी हादसा हो सकता है। चुघ ने कहा कि रामपुर रोड स्थित सोनिया होटल से लेकर प्रीत विहार तक डेढ़ सौ मीटर सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे हैं। जहां लोगों का चलना भी मुहाल हो चुका है ।आए दिन इन सड़कों पर हादसे होते रहते हैं ।ऐसे में यह 150 मीटर की सड़क का निर्माण किया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। प्रभारी नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि इस मामले में जल्द ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में राजकुमार कोली, दर्शन कोली, शिवकुमार ,राजपाल, सत्येंद्र, महिपाल, पप्पू, केदार सिंह, लक्ष्मी, चंद्रा, हरीश ,देव सिंह, किरन आदि मौजूद थे।