18.6 C
Rudrapur
Tuesday, December 16, 2025

गांधी पार्क के पास श्रमिक अड्डा हटाने की मांग, पार्षद ने महापौर को सौंपा ज्ञापन

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट,रुद्रपुर। वार्ड संख्या 28, मुख्य बाजार क्षेत्र के पार्षद चिराग कालरा ने गांधी पार्क के समीप स्थित श्रमिक अड्डे को जनहित में हटाए जाने की मांग को लेकर महापौर विकास शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने क्षेत्रवासियों को हो रही विभिन्न समस्याओं से महापौर को अवगत कराया। पार्षद चिराग कालरा ने बताया कि वार्ड संख्या 28 के अंतर्गत गांधी पार्क के पास अग्रसेन चौक पर लंबे समय से श्रमिक अड्डा संचालित हो रहा है। इसके कारण विशेषकर सुबह के समय मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले नागरिकों और बाजार आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। श्रमिकों द्वारा सड़क घेरकर खड़े हो जाने से अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे आवागमन बाधित होता है। उन्होंने यह भी कहा कि श्रमिक अड्डे पर बीड़ी, सिगरेट, गुटखा आदि का खुलेआम सेवन किया जाता है, जिससे सुबह टहलने आने वाले नागरिकों को असुविधा होती है। विशेष रूप से महिलाओं को इस मार्ग से गुजरने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जिससे क्षेत्र में असुरक्षा और असहजता का माहौल बन रहा है। पार्षद ने महापौर से मांग की कि जनहित को ध्यान में रखते हुए उक्त श्रमिक अड्डे को नगर निगम एवं जल संस्थान के बीच स्थित खाली भूमि पर स्थानांतरित किया जाए। साथ ही नगर निगम द्वारा श्रमिकों का सत्यापन कर उन्हें पहचान पत्र जारी किए जाने का भी आग्रह किया, ताकि व्यवस्था और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित की जा सकें। महापौर विकास शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा नगर निगम की प्राथमिकता है और इस दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर