31.1 C
Rudrapur
Saturday, April 19, 2025

Crime: 16 साल के युवक ने 9 साल की बच्ची का गला दबाकर की हत्या…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट,दिल्ली। गुरुग्राम के राजेंद्रा पार्क क्षेत्र के सेक्टर 107 की सिग्नेचर सिलोरा सोसाइटी में एक बच्ची की हत्या कर दी। हत्या एक नाबालिग चोर ने की। इतना ही नहीं कपूर की मदद से बच्ची के शव को जलाने का प्रयास भी किया। गुरुग्राम में एक हैरान कर देने वाली वारतान सामने आई है। यहां राजेंद्रा पार्क क्षेत्र के सेक्टर 107 की सिग्नेचर सिलोरा सोसाइटी के एक घर में चोरी करते समय बच्ची के देखने से घबराए नाबालिग चोर ने उसकी गला घोटकर हत्या कर दी। इसके बाद पूजाघर में रखे कपूर की मदद से मृतका के शव को जलाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेडकर्मियों एवं सुरक्षाकर्मियों ने खिड़की तोड़कर अंदर से बंद कमरा खोला। राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस ने मृतका की मां के बयान पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या का केस दर्ज कर उसे काबू कर लिया।

पुलिस को मिली बच्ची की हत्या की सूचना
सोमवार की सुबह करीब 10.45 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से पुलिस चौकी धनकोट की पुलिस टीम को सूचना मिली कि गुरुग्राम स्थित सेक्टर 107 की सिग्नेचर सिलोरा सोसाइटी में एक बच्ची की हत्या हो गई है। सूचना पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। यहां घर के एक कमरे में बेड पर एक लड़की जली हुई अवस्था में मृत मिली। पुलिस ने तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित किया।

add:

मौके पर पहुंचे पुलिस का आला अधिकारी
डीसीपी वेस्ट करण गोयल, एसीपी उद्योग विहार नवीन शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस की एफएसएल, सीन ऑफ क्राइम व फिंगरप्रिंट की टीमों को बुलवाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया। इसके बाद हत्या का मामला दर्ज कर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया।

पहचान वाला था नाबालिग आरोपी
छानबीन में पता चला है कि मृत बच्ची के पिता निजी कंपनी में इंजीनियर हैं। जिस आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है। उसका मृतका के घर में आना-जाना था। जिस समय आरोपी वारदात को अंजाम दे रहा था। उस समय मृतका ही मां आरोपी के घर पर थी। पुलिस ने नौ वर्षीय बच्ची की हत्या करने वाले 16 साल के नाबालिग को सेक्टर-107, गुरुग्राम से काबू कर लिया। छानबीन में सामने आया कि गहने चोरी करते समय मृतका ने आरोपी को देख लिया था। पकड़े जाने के डर से उसने बच्ची की चुन्नी से गला घोटकर हत्या कर दी और उस पर कपड़े व कपूर डालकर आग लगा दी। पुलिस को अब तक की छानबीन में चोरी का मामला नजर आ रहा है। पुलिस ने मृतका की मां की शिकायत पर वारदात को अंजाम देने वाले नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। 

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर