दिल्ली-एनसीआर में केवल लोग ही बिजली कटने की समस्या का सामना नहीं कर रहे हैं। इस बार तो दिल्ली एयरपोर्ट की भी बत्ती गुल हो गई है। दरअसल दिल्ली एयरपोर्ट पर पिछले 20 मिनट से बिजली नहीं है। इस पावर कट से विमान परिचालन बाधित हुआ है। कई विमान इस कारण देर से उड़ान भर रहे हैं। बता दें कि टर्मिनल 2 से कई उड़ाने केवल लेट ही नहीं बल्कि रद्द भी हो गई हैं। बता दें कि एयरपोर्ट पर लाइट कटने की वजह से राजधानी दिल्ली का एयरपोर्ट ब्लैक आउट हो चुका है। इस कारण एयरपोर्ट पर सारे काम ठप्प पड़ चुके हैं। विमान की देरी हो या भीषण गर्मी, यात्रियों को कई दिक्कतों का सामना दिल्ली एयरपोर्ट पर करना पड़ रहा है।
ब्लैक आउट हुआ दिल्ली एयरपोर्ट
खबरों के मुताबिक, एयरपोर्ट की लाइट कट जाने की वजह से इंटरनेशनल और डोमेस्टिक दोनों ही फ्लाइट्स की उड़ान पर असर पड़ा है। लाइट कटने की वजह यात्रियों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही यात्री चेकइन भी नहीं कर पा रहे हैं और सुरक्षा की चेकइन भी ठप्प पड़ गई है। दरअसल सुरक्षा के लिए डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए बिजली की जरूरत होती है। वहीं इमीग्रेशन ब्यूरो के सिस्टम सहित एयरोब्रिज का ऑपरेशन ठप्प पड़ गया है। इसका परिणाम यह हुआ है कि कुछ एयरपोर्ट के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पूरी तरह ब्लैक आउट यानी गायब हो चुका है।
20 मिनट बाद आई लाइट
बता दें कि इस तरह की घटनाएं किसी भी एयरपोर्ट पर बेहद कम देखने को मिलती है। खासकर जब देश की राजधानी दिल्ली का एयरपोर्ट हो तो इस तरह की घटना बेहद दुर्लभ मानी जाती है। हालांकि अब ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि करीब 20 मिनट तक लाइट कटने के बाद अब दिल्ली एयरपोर्ट पर लाइट वापस आ चुकी है। साथ ही सभी सेवाओं को फिर से बहाल कर दिया गया है। लेकिन इन सिस्टम को दोबारा रिस्टार्ट होने में खासा समय लग गया है। इस कारण फ्लाइट ऑपरेशन को दोबारा शुरू होने में भी काफी समय लग गया।