न्यूज प्रिन्ट, नैनबाग। राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत स्वरोजगार के लिए छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरदार सिंह रावत राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज नैनबाग के प्रधानाचार्य डॉ. चंद्रशेखर नौटियाल और महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मंजू कोगियाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. चंद्रशेखर नौटियाल ने अपने संबोधन में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के परिपेक्ष में सभी को स्वरोजगार के लिए पूरी ईमानदारी के साथ तत्पर रहना चाहिए, जिससे कि हम अपना और समाज का कल्याण कर सकें। कहा कि छात्र-छात्राओं को नशे जैसी प्रवृत्ति से दूर रहना चाहिए।
शिक्षण के साथ-साथ शिक्षणेत्तर क्रियाकलापों में निरंतर भाग लेना चाहिए। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मंजू कोगियाल ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत कर छात्र-छात्राओं को उद्यम लगाने के लिए सभी को जागरूक करने की बात कही। कहा कि उद्यमिता विकास कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. मधुबाला जुवांठा ने कार्यक्रम की व्यापक रूप से रखा। साथ ही देवभूमि उद्यमिता विकास कार्यक्रम के समन्वयक चंदन कुमार ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को मशरूम की खेती के बारे में व्यापक रूप से बताया। कार्यक्रम में दिनेश पंवार, महेश तोमर, मनोज नेगी, योगेन्द्र आदि अनेक प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया