11.8 C
Rudrapur
Wednesday, December 17, 2025

दिवेश शाशनी ने मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य की समीक्षा की, जून 2026 तक ब्लॉक-ए पूरा करने के निर्देश

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट रूद्रपुर । 10 दिसम्बर, 2025 (सू0वि0)- मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने विकास भवन कार्यालय में मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये कि वे कार्यो की टाईम लाइन बनाते हुए समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। कार्य प्रगति सूचना प्रत्येक 15 दिन में देना सुनिश्चित करेगें व प्रत्येक सप्ताह प्राचार्य मेडिकल कालेज, मुख्य चिकित्साधिकारी व परियोजना प्रबंधक पेयजल निगम प्रत्येक सप्ताह कार्यो की समीक्षा करेगें एवं मॉनिट्रिंग करेगें।


मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मेडिकल कालेज मा0 मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है व अगले सत्र से ही मेडिकल कालेज प्रारम्भ किया जाना है। इसलिए कार्यदायी संस्था श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर कार्य समय पूर्ण करना सुनिश्चत करेगें। उन्होने निर्देश दिये कि जून 2026 तक ब्लाक ए में एकेडमिक ब्लाक, दो हॉस्टल, लेक्चर थिएटर के साथ ही मैस व डायनिगं हॉल अनिवार्य रूप से पूर्ण किये जाये। इन सभी में विद्युत व्यवस्था, लिफ्ट आदि व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये ताकि नेशनल मेडिकल काउंसिल का भ्रमण कराकर सत्र प्रारम्भ कराया जा सकें।
इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी ने पेयजल निगम, मेडिकल कालेज, मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का स्थलिय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने कार्यो में प्रगति लाने के साथ ही गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी व प्राचार्य मेडिकल कालेज को नियमित कार्यो की प्रगति की मानिट्रिंग करने के निर्देश भी दिये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 केके पाल, परियोजना प्रबंधक पेयजल निर्माण निगम नरेन्द्र नवानी, सहायक अभियंता सुभाष चन्द्र भट्ट, अपर सहायक अभियंता रंजीत आर्या सहित कांटेक्टर आदि मौजूद थे।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें , 9837611839

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर