देर रात एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने थाना ट्रांजिट कैंप की पुलिस के साथ एक होटल में छापेमारी की। पुलिस ने छापेमारी के दौरान महिलाएं समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक होटल मालिक पर होटल में वैश्यावृत्ति धंधा कराने का आरोप है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार की रात एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी जीतो कंबोज के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर होटल एनकेए ट्रांजिट कैंप छापा मारा।
यूनिट प्रभारी को पुलिस के उच्चाधिकारियों ने कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर यूनिट प्रभारी ने थाना पुलिस के साथ छापा मारा। पुलिस के मुताबिक होटल मालिक पर महिला व पुरुषों से वेश्यावृत्ति अपने होटल में करवाने का आरोप है। हा है यह सूचना उच्च अधिकारीगण को दी गयी। थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन चंद पांडे ने बताया कि होटल एनकेए में छापेमारी के दौरान कमरा नंबर 105 से अभियुक्त नदीम पुत्र अकील निवासी डडिया थाना देवरनिया जिला बरेली उत्तर प्रदेश, पूजा, होटल मालिक निताई सरकार पुत्र सुधीर सरकार निवासी कौशलगंज बिलासपुर रोड थाना बिलासपुर जिला रामपुर हाल होटल एनकेए सिडकल रोड, विचित्रा पत्नी वासु मंडल गांव जोशी कॉलोनी थाना नेवरिया जिला पीलीभीत यूपी को अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 3/4/5 /6 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।
यह कार्रवाई एएसपी निहारिका तोमर के पर्यवेक्षण में की गई। पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश किया है। टीम में थाने से एसआई महेश कांडपाल, प्रियंका, ममता, राकेश खेतवाल, किशोर आदि मौजूद रहे।