11 C
Rudrapur
Monday, February 10, 2025

Rudrapur Ramleela: कैकई गई कोपभवन में, दशरथ लगे मनाने, राम को मिला वनवास, सहर्ष किया स्वीकार

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट, श्री शिव नाटक क्लब द्वारा आयोजित रामलीला मंचन के पंचम दिन शुभारंभ सिल्वर ओक के मैनेजिंग डायरेक्टर राजू गावा एवं गुरु माँ इंटरप्राइजेज के स्वामी रमेश ढींगड़ा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया,उनके साथ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल का भी सानिध्य मिला  समाजसेवी रमेश ढींगरा ने कहा की प्रभु का मंचन देखने से जीवन धन्य होता है और मैं हर वर्ष मंचन को देखने आऊं मैं बस यही चाहता हूंI 

राजू गावा जी ने अपने संबोधन ने कहा की श्री शिव नाटक क्लब द्वारा रामलीला का मंचन करना बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है और रामलीला मंचन को देखने से हमारी संस्कृति विरासत हमेशा बनी रहती हैं और आने वाली पीढ़ी को अच्छे संस्कार मिलते हैंI 

उन्होंने स्माइल फैक्ट्री के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि जो भी सामान हमारे घर में ऐसा होता है जिसको हम इस्तेमाल नहीं कर सकते उसको स्माइल फैक्ट्री में प्रदान कर किसी जरूरतमंद की मदद कर सकते हैं, उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में स्माइल फैक्ट्री को देखने एवं उसका सहयोग करने की अपील की हैI

श्री शिव नाटक क्लब के पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों को पटका पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया,स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गयाI 

रामलीला के मंचन में राजतिलक का ऐलान, कैकई मंथरा संवाद, दशरथ कैकई संवाद, कैकई द्वारा वरदान मांगना एवं राम कैकई संवाद तक की लीला का मंचन किया गया जिसमे कैकई की भूमिका भारत हुडिया, दशरथ नरेश घई, सुमंत विशांत भसीन, मंत्री पुष्कर नागपाल, अभिनव अनेजा, राम गौरव अरोरा, मंथरा आदित्य कुमार द्वारा की गईI 

आज रात्रि के मंचन में राम वनवास,कौशल्या माता से विदाई,दशरथ से विदाई,राजा गुहू से भेंट, राम सुमंत संवाद एवं राम केवट संवाद तक की लीला का मंचन किया जाएगाI

श्री शिव नाटक क्लब के अध्यक्ष जगदीश सुखीजा ने सभी राम भक्तों से रामलीला के अवलोकन हेतु अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की हैI

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर