न्यूज प्रिन्ट सितारगंज। कोतवाली सितारगंज पुलिस ने गश्त के दौरान सिडकुल क्षेत्र से 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह व हमराही कांस्टेबल कपिल कुमार बंदरिया चौक से पुरानी पार्किंग की ओर गश्त पर थे। इसी दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में सफेद रंग के कट्टे को कंधे पर लेकर आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
तलाशी लेने पर कट्टे से 30 पाउच बरामद हुए, जिनमें सफेद रंग का द्रव्य भरा हुआ था। जांच करने पर उक्त द्रव्य कच्ची शराब पाया गया, जिसकी कुल मात्रा लगभग 15 लीटर आंकी गई।
पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम प्रीतम सिंह (68 वर्ष) निवासी पूर्वी उकरौली बताया। अभियुक्त ने शराब बेचने की बात स्वीकार की। पुलिस ने नियमानुसार शराब का नमूना लेकर शेष शराब को सील कर कब्जे में ले लिया।
पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर मौके पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए थाने लाकर अग्रिम कार्रवाई पूरी की।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें , 9837611839


