27.5 C
Rudrapur
Monday, July 7, 2025

Rudrapur: अंबेडकर पार्क अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर धरना… पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर – अंबेडकर पार्क अतिक्रमण मुक्त कराने व अन्य मांगों को लेकर आज दर्जनों लोगों ने अंबेडकर पार्क में धरना शुरू कर दिया। इस दौरान उनकी पुलिस से नोंक झोंक भी हुई। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी 6 सूत्रीय मांगे पूरी नहीं की जाती तब तक वह धरना जारी रखेंगे। धरनारत लोगों कहना था कि अंबेडकर पार्क को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए जो ठेलियां यहां खड़ी है उन्हें हटाया जाए। साथ ही पार्क में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की जाए। पार्क में सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए ।विद्युत व्यवस्था सही कर विद्युत पोल व हाई मसट लाइट लगाई जाए।

पार्क का पुनर्निर्माण  कर छायादार वृक्ष और फुलवारी की व्यवस्था की जाए और बाबा साहब की प्रतिमा वाले पार्क में गेट लगाकर उसे व्यवस्थित किया जाए। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें धरना न करने को कहा। जिस पर उनकी पुलिस से  नौंक झौंक हुई। उनका कहना था कि उनकी मांगे पूरी होने पर  धरना समाप्त करेंगे। इस दौरान दीपक सागर, रणजीत सागर, शिव कुमार, विशाल मेहरा ,राजकुमार ,चंदन, राजपाल ,जितेंद्र एल सागर, साजन जाटव, सुरेश चंद्र , रविंद्र सिंह, अंकित सागर ,सुरेश भारती, विजय सिंह, मिंटू आदि मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर