38.5 C
Rudrapur
Sunday, April 27, 2025

रुद्रपुर: निजी अस्पताल में महिला की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा, लगाए ये आरोप, पढ़ें खबर…

अवश्य पढ़ें

आरोप- अस्पताल में पहले ही हो गई थी महिला की मौत, फिर भी नहीं दे रहे थे शव, इलाज के नाम पर तीन लाख रुपए भी लिए

रुद्रपुर। रुद्रपुर के निजी अस्पताल में महिला की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। साथ ही कहा है कि महिला की मौत पहले ही हो चुकी थी, लेकिन फिर भी परिजनों को यह बताया गया कि महिला का इलाज जारी है।
परिजनों ने कहा कि उनसे डॉक्टरों ने लगभग तीन लाख रुपए ले लिए। महिला सुमन (28) पत्नी नरेंद्र का यूपी के वार्ड न.1 कस्बा राजपुर में मायका है। वहीं यूपी के ही दनियापुर की ससुराल है। परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला की मौत के बाद निजी अस्पताल ने मृत हो चुकी महिला को सुशीला तिवारी अस्पताल में रेफर कर दिया।
परिजनो ने कहा कि उनसे तीन लाख रुपए भी ले लिए जबकि महिला की पहले ही मौत हो चुकी थी। महिला के दो छोटे मासूम बच्चे हैं। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने अस्पताल पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने मुआवजे की मांग की है। घटना की सूचना पर भाजपा नेता राधेश शर्मा भी मौके पर पहुंचे। परिजनों को न्याय देने की मांग की।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर