37.8 C
Rudrapur
Friday, April 18, 2025

Kashipur: संपर्क क्रांति में जनरल की बोगी नहीं, मगर मिल रहा टिकट

अवश्य पढ़ें

काशीपुर। रामनगर से काशीपुर होकर दिल्ली जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में जनरल बोगी नहीं है। इसके बावजूद यात्रियों को जनरल टिकट दी जा रही है। इससे आरक्षित बोगियों में सामान्य यात्रियों का कब्जा होने से यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
ज्ञापन भेजने और शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। करीब एक दशक से रामनगर से दिल्ली के लिए ट्रेन संख्या 25036 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस संचालित हो रही है। इस ट्रेन की बोगी काठगोदाम से चलकर मुरादाबाद पहुंचने वाली दूसरी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में जुड़ जाती है। दोनों ट्रेन यहां से जुड़कर दिल्ली तक जाती हैं। काठगोदाम से आने वाली ट्रेन में जनरल बोगी होती हैं, लेकिन रामनगर से काशीपुर होकर जाने वाली ट्रेन में जनरल बोगी नहीं है। आए दिन इस ट्रेन की आरक्षित बोगी में सामान्य टिकट लेकर लोकल यात्री घुस जाते हैं। इससे दिल्ली जाने वाले यात्री स्टेशन पर छूट जाते हैं। उन्हें बस या टैक्सी बुक करके जाना पड़ता है। यह समस्या लंबे समय चल रही है। चैती मेला चलने के कारण दूर दराज से श्रद्धालु आकर माता के दर्शन करने के बाद ट्रेन के माध्यम से वापस लौट रहे हैं। बुधवार की सुबह भी स्टेशन पर इस ट्रेन में यात्रियों की भारी भीड़ रही। इसमें यात्रियों को बैठाने में सुरक्षा बलों के पसीने छूट गए। नाम नहीं छापने पर यात्रियों ने बताया कि रेलवे इस ट्रेन में सामान्य बोगी जोड़े या जनरल टिकट की बिक्री बंद कर दे

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर