उम्मीद फाउंडेशन के कैंप में सौ से अधिक लोगों ने दिया रक्त
न्यूज़ प्रिंट,किच्छा। उम्मीद ब्लड फाउंडेशन के तत्वावधान में हजरत भूरे अली शाह रहमतुल्लाही अलैही (टाँडा शरीफ़) के उर्स के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान १०७ रक्तवीरों ने ब्लड डोनेट किया। उम्मीद फाउंडेशन के सदस्य अकरम खां ने बताया कि पिछले दो सालों से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उर्स के अवसर पर किसी भी मजार शरीफ पर लगाये गये अबतक के शिविर में यह पहला मौका है जिसमें इतनी बड़ी तादात में लोगों ने रक्तदान किया। कहा कि कैंप में युवा वर्ग काफी उत्साहित दिखा। लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। शिविर में मेडिसिटी ब्लड बैंक और रुद्रपुर चैरिटैबल ब्लड बैंक की टीमों ने काफी सहयोग किया। बताया कि उम्मीद फाउंडेशन समाज के लोगों को जागरुक कर रक्तदान को बढ़ावा दे रही है। जिसके लिये संस्था को कई मंचों पर सम्मानित भी किया गया है। वहां पर सज्जादा नशीन हजरत आसिफ मियाँ, हजरत कामिल उर्फचाँद मियाँ, मुजफ्फर मियाँ, अदनान मियाँ, शरीक मियाँ, गुफरान ख़ान, लकी खान, रियाज सैफी, मुजास्सम खान, आतिफ मलिक, आलोक सिंह, सत्यम सिंह, दिव्यांशु विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।